हमारे शास्त्रों के अनुसार हर रोज खास होता है। हर दीन कोई न कोई तिथि होती है, जिसको हमारे पुरोहित मानते हैं और अमल करते हैं। पंडित शक्ति मिश्रा ने बताया कि अगर सोमवार को अमावस्या पड़ती है तो उसका महत्त्व ज्यादा होता है, उसी दिन अमावस्या का व्रत रखा जाता है व पूजा अर्चना कि जाती है | शक्ति मिश्रा ने कहा कि इस दिन लोगों को स्नान करना चाहिए। नदियों में या घर में ही नहाने के जल में गंगा जल मिलाकर, दान करना चाहिए, भूखे को भोजन करना चाहिए |
#Somvatiamavasya2020 #Kyakarekyanahi